सैयदराजा पुलिस ने पकड़े तीन शातिर बाइक लुटेरे, देखिए बरामद बाइक में आपकी गाड़ी भी तो नहीं
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने एक अभियान चलाकर तीन अंतर प्रांतीय वाहन चोरों का पकड़कर उत्तर प्रदेश व बिहार में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके पास से आधा दर्जन से अधिक वाहन भी बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि अभियुक्तगण उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर से बाहर चोरी करके बिहार में विभिन्न स्थानों पर बेचा करते थे।
सैयदराजा पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में सोनू कुमार, ऋषिकेश मौर्य और राहुल यादव नाम के तीनो वाहन चोर पकड़े गए हैं। तीनों चोर सैयदराजा थाना क्षेत्र के ही विभिन्न इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
इनके पास से जो बाहर बरामद हुए हैं उसमें अपाचे मोटरसाइकिल, हीरो होंडा शाइन, पल्सर और हीरो होंडा स्प्लेंडर जैसी तमाम गाड़ियां हैं, जिन पर चेचिस नंबर को खुरच दिया गया है। ये सारे वाहन चंदौली व इसके आसपास के इलाके से चुराए गए हैं।
पुलिस इनसे पूछताछ करके गैंग के अन्य सदस्यों व वाहनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*