सैयदराजा पुलिस ने बालू ढ़ोने वाले तीन ट्रैक्टरों को किया सीज, चेकिंग अभियान जारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से बालू खनन/ परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर (बोगा) को सीज किया गया ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध रूप से बालू खनन/ परिवहन पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब तीन व्यक्तियों द्वारा अलग अलग तीन ट्रैक्टरों (बोगा) से अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पाया गया । ट्रैक्टर व बालू के सम्बन्ध में कागजात मांगने पर दिखाने से कासिर रहे जिसके क्रम मे व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह द्वारा मनराजपुर पुलिस बूथ के पास से धारा 207 एमवी एक्ट मे ट्रैक्टर मय अवैध बालू के सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।
इस सम्बन्ध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि अवैध रूप से बालू खनन/ परिवहन करते 1. ट्रैक्टर बोगा महेन्द्रा युवा 575DI चेचिस नं0 MBXISFALYAKNE07535 नं0 UP62BX 4264 चालक मुस्तफा पुत्र बदरे आलम निवासी असबीरपुर थाना तरवा जिला आजमगढ । 2. ट्रैक्टर बोगा आयसर 551 नं0 UP67AA 8009 चालक राजबली पुत्र सीताराम निवासी ग्राम फगुइयां थाना व जिला चन्दौली । 3. ट्रैक्टर बोगा सोनालिका चेचिस नं0 71032AR120070TK चालक पिन्टू यादव पुत्र राम वचन यादव निवासी ग्राम सादात थाना सादात जिला गाजीपुर को सीज किया गया ।
इस दौरान पुलिस टीम में प्र0नि0 लक्ष्मण पर्वत, व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह , का0 संदीप अत्री, का0 अरुण मिश्रा सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*