सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक पर जलाए गए 1100 दीपकों की रोशनी से जगमग हुआ स्मारक
सैयदराजा में एक बार फिर जले 1100 दीपक
रोशनी से जगमगाया सैयदराजाा का शहीद स्मारक
देश के वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
चंदौली जिले में देव दीपावली के पावन अवसर पर सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक 1100 दीपों की रोशनी से आलोकित हो उठा। नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा कोतवाल श्री बिंदेश्वर पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल और अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्मारक स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि पिछले लगभग 10 वर्षों से समिति द्वारा देव दीपावली पर यह परंपरा निभाई जा रही है। देश की रक्षा में हँसते-हँसते अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों की स्मृति में हर वर्ष लगभग 1100 दीप जलाए जाते हैं, ताकि समाज में वीर शहीदों के सम्मान और त्याग का संदेश प्रसारित हो। उन्होंने कहा कि जहाँ मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्चों पर दीप जलाए जाते हैं, वहीं समिति शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलित कर उनके बलिदान को सलाम करती है।
अंकित जायसवाल ने बताया कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की खातिर प्राण देने वाले जवानों के प्रति यह विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि है, जिससे युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सके।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों में राहुल जायसवाल, अमित कुमार, पारस मौर्य, अमन अली, संतोष जायसवाल, विनय जायसवाल, अलीमुद्दीन वारसी, शंकर प्रसाद जायसवाल, सतनाम सिंह, प्रदीप कसौधन, चंद्रशेखर सिंह, अर्पित चौरसिया, आनंद केसरी, आर्यन, राज दीक्षित, सुनील सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






