जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में थाना समाधान दिवस, 4 शिकायतों में से केवल 1 का निस्तारण

जबकि 3 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित होने के कारण उन शिकायतों के लिए उप जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग की टीम गठित कर संबंधित मामलों को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
 

सैयदराजा थाना दिवस में पहुंचे  ASP व SDM

केवल 1 शिकायत हो पायी हल

 3 शिकायतों के लिए होगा टीम का गठन

 मौके पर जाकर होगा निस्तारण

चंदौली जिले के सैयदराजा में थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी सदर दिग्विजय प्रताप सिंह ने समाधान दिवस पर लोगों की समस्याओं को सुना और उनको हल करने की कोशिश की। इस दौरान मिली  4 शिकायतों में मात्र 1 शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

बता दें कि सैयदराजा थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। आयोजन के दौरान लोगों  अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर मौके पर पहुंचे। तभी समाधान दिवस के अधिकारी के रूप में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व सदर उप जिला अधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह थाना समाधान दिवस में उपस्थित हुए। 

दोनों अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को विधिवत सुनकर उन समस्याओं के निस्तारण हेतु विधिक कार्यवाही करने के लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया। इस दौरान कुल 4 शिकायतें संबंधित अधिकारियों के सामने आयीं, जिसमें से एक शिकायत पुलिस से संबंधित थी। उसका मौके पर ही निस्तारण हो गया। जबकि 3 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित होने के कारण उन शिकायतों के लिए उप जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग की टीम गठित कर संबंधित मामलों को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।

Thana Samadhan Diwas

 वहीं पुलिस फोर्स के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि थाने से इन मामलों को निस्तारित कराने के लिए यदि कोर्स की जरूरत हो तो टीम द्वारा फोर्स लेकर मौके पर जाकर विधिपूर्वक मामले का निस्तारण किया जाए। इसके लिए गठित की गई टीम को 2:00 बजे के बाद क्षेत्र में जाकर मामले का निर्धारित जांच पड़ताल को पूरा कराने का निर्देश दिया गया।

 इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 4 शिकायतें आई हुई थीं, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया और 3 शिकायतों के लिए संबंधित टीम गठित कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही इन शिकायतों का भी निस्तारण कर दिया जाएगा।

इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी, थाने में तैनात उपनिरीक्षक सहित क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो व अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*