सैयदराजा विधानसभा में विधायक खेल स्पर्धा 10 व 11 नवंबर को, आप भी कर लीजिए तैयारी
10 व 11 नवंबर को धानापुर में होगा खेल महाकुंभ
अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान पर जुटेंगे खिलाड़ी
युवा कल्याण विभाग के बैनर तले होगा आयोजन
चंदौली जिले के धानापुर में खेलों के माध्यम से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना, जागरूकता और शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, चंदौली के तत्वावधान में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 10 व 11 नवंबर को अमरवीर इंटर कॉलेज, धानापुर के खेल मैदान पर आयोजित होगी।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व बरहनी के नोडल अधिकारी रजनीश कुमार पांडेय ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन और भारोत्तोलन जैसी विभिन्न खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का सैयदराजा विधानसभा का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रत्येक खेल विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा और उन्हें आगामी जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने का अवसर भी मिलेगा।
खिलाड़ी 9 नवंबर तक युवा साथी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 8869995104 पर संपर्क कर सकते हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






