जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व सैनिकों की जिला स्तरीय मीटिंग, समस्याओं पर चर्चा करके समाधान का दिया गया आश्वासन

उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन लोगों की कोई समस्या आती है तो प्राथमिकता देते हुवे तत्काल निस्तारित करे भविष्य में ऐसी शिकायतें दुबारा नहीं मिलनी चाहिए।
 

जिला सैनिक बंधु की बैठक हुई संपन्न

पूर्व सैनिकों से पेंशन ,चिकित्सा, आर्थिक अनुदान, बैंक ऋण, पुलिस सुरक्षा, जमीन सम्बंधी मामलों पर हुई चर्चा

चन्दौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशन में जिला सैनिक बंधु की बैठक अपर जिलाधिकारी (वि०रा० ) सुरेन्द्र सिंह व अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक की कार्यवाही भूतपूर्व सैनिकों ने अपना परिचय देते हुवे प्रारंभ की गई।

adm chandauli

इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी पूर्व सैनिकों से पेंशन ,चिकित्सा, आर्थिक अनुदान, बैंक ऋण, पुलिस सुरक्षा, जमीन सम्बंधी मामलों पर रूचि लेते हुए व्यक्तिगत तौर पर पूर्व सैनिकों से समस्या के बारे में जाना जिसपर कुछ लोगों के द्वारा समस्याएं बताई गई। उन्होंने समस्या के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन लोगों की कोई समस्या आती है तो प्राथमिकता देते हुवे तत्काल निस्तारित करे भविष्य में ऐसी शिकायतें दुबारा नहीं मिलनी चाहिए।

adm chandauli

इस बैठक के दौरान हृदेश कुमार चौधरी (अ०प्रा० ) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, पूर्व सैनिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*