जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में रिजल्ट वितरण, प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार

प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को अंक पत्र वितरण कर प्रोत्साहित किया गया  है। 
 

बच्चों को मिठाई खिला कर किया गया अंक पत्र का वितरण

अच्छे अंक पाने वाले बच्चों का प्रोत्साहन

नए सत्र में पहुंचने पर दी गयी बधाई

चंदौली  जिले के सैयदराजा में शनिवार को नगर पंचायत स्थित किड्स पब्लिक स्कूल परिसर में 2024 वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को रिजल्ट का वितरण किया गया। इस दौरान प्रबंधक सुशील शर्मा ने परीक्षा में पास हुए बच्चों को अंक पत्र व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया । वहीं नए सत्र में बच्चों को पहुंचने पर बधाई दी ।

इस दौरान परीक्षा में प्रथम व द्वितीय नंबर पर आए बच्चों को मिठाई खिलाकर आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर किसी को लगन के साथ इसी तरह मेहनत करनी चाहिए और अच्छे अंक लाकर परिवार व स्कूल का नाम रोशन करना चाहिए।

इस बाबत पर प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को अंक पत्र वितरण कर प्रोत्साहित किया गया  है।  नए सत्र के प्रवेश के लिए बधाई दिया गया अंक पत्र वितरण के दौरान आए अभिभावकों ने खुशी जाहिर किया और कहा कि बच्चे अपनी शिक्षा के बदौलत आगे की मुकाम पर पहुंचने के लिए अग्रसर हैं।

 समय-समय पर विद्यालय में साप्ताहिक बच्चों के लिए रिपोर्ट कार्ड जारी होते हैं , जिससे बच्चों में पढ़ने की रुचि बढ़ती है। विद्यालय परिवार भी अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखता है। अंकपत्र वितरण के दौरान प्रधानाचार्य अर्चना सोनी, आकाश शर्मा ,किरन शर्मा,विशाल शर्मा ,देवेंद्र जालान ,मीरा शर्मा ,फेराज, शिव शंकर तिवारी, अनिल पांडेय(एआरपी), राम मनोहर तिवारी, धीरेंद्र सिंह ,शक्ति घूरेलाल कनौजिया ,धनंजय, विजयलक्ष्मी निक्की सिंह आदि शिक्षकगण शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*