जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण में नाम बदलने पर लगी मुहर

शपथ ग्रहण के बाद सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अपने मंचीय भाषण के दौरान कहा कि 100 साल पहले सैयदराजा का नाम शिवानगर था उस नाम को पुनः वापस लाया जाएगा। जिसके लिए जनता ने रीता देवी को जीत दिलाकर हमारे द्वारा किए गए वादे पर मुहर लगायी है।
 

सैयदराजा का बदलेगा नाम, नाम बदलने के लिए सैयदराजा विधायक व सांसद सहमत

सुशील सिंह के वायदे को पूरा कराएंगे मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय

सैयदराजा से शिवानगर होगा नाम 

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष  व सभासद पद के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय एवं सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के द्वारा पूरी ललकार के साथ सैयदराजा का नाम शिवानगर बदलने की बात कहकर जनता का समर्थन लेने का काम किया।

Saiyadraja Nagar Panchayat

 बता दें कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा नगर पंचायत चुनाव के समय से ही लगातार सैयदराजा के नाम परिवर्तित करने  को लेकर ऐलान होता रहा। वहीं उन्होंने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सैयदराजा के चौराहे पर खड़े होकर ऐलान किया कि यदि सैयदराजा का चेयरमैन रीता देवी बनती हैं तो सबसे पहला काम सैयदराजा का नाम परिवर्तित कर शिवानगर किया जाएगा। जिसकी ललकार नगर पंचायत के अध्यक्ष रीता देवी व 13 सभासद के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देखी गयी। 

Saiyadraja Nagar Panchayat

शपथ ग्रहण के बाद सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अपने मंचीय भाषण के दौरान कहा कि 100 साल पहले सैयदराजा का नाम शिवानगर था उस नाम को पुनः वापस लाया जाएगा। जिसके लिए जनता ने रीता देवी को जीत दिलाकर हमारे द्वारा किए गए वादे पर मुहर लगायी है। इसको पूर्ण करने के लिए काम किया जाएगा। विधायक ने जनता को उन्होंने भरोसा दिलाते हुए यह भी कहा कि अब इस आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा की रैंक को 155 के स्थान से टॉप टेन की सूची में लाने का काम किया जाएगा। इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों का सहयोग लिया जाएगा।

 

 नगर पंचायत के चुनाव के दौरान लोग यह कह रहे थे कि नगर पंचायत का चुनाव भाजपा लगभग 400 वोटों से हार रही है। तब भी उन्होंने मंत्री जी से जीत दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा था कि वह जीत के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। जीत के लिए वह खुद यहां की जनता के दरवाजे दरवाजे जाकर वोट मांगे। तभी यहां की जनता द्वारा भाजपा उम्मीदवार को सर्वाधिक वोट देकर विजई बनाने का काम किया और अब जनता से किए वादे को पूर्ण करना उनकी जिम्मेदारी है। 

Saiyadraja Nagar Panchayat

 विधायक ने दावा किया कि यदि जनता का कोई कार्य रुकता है, जिसे नगर पंचायत द्वारा नहीं किया जा सकता है तो वह उनकी समस्या को सुनकर उसका खुद समाधान करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए सैयदराजा में उनका कार्यालय ही बना हुआ है। इतने वादे के बाद पूरा रामलीला मैदान ताली की गड़गड़ाहट से गुजने लगा और जय श्रीराम के नारे भी लगने शुरू हो गए।
 
वहीं इस ललकार के बाद जब भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय मंच पर भाषण के लिए आए तो उन्होंने भी सैयदराजा विधायक के वादे का समर्थन करते हुए कहा कि वह भी विधायक के साथ हैं और विधायक के द्वारा किए गए वादे को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए सहयोग करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*