सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 2 वांछित अपराधी, इन मामलों में पुलिस को थी तलाश
सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 2 वांछित अपराधी
इन मामलों में पुलिस को थी तलाश
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस में वारंटियों और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार एक अपराधी सैयदराजा थाना क्षेत्र का रहने वाला है तथा दूसरा मिर्जापुर जिले का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से निर्गत मुकदमा अपराध संख्या 193/14 और एनसीआर नंबर 69/13 की धारा 323, 504 आईपीसी के तहत भारत सरकार बनाम सुरेश खरवार मामले में वांछित सोनू खरवार पुत्र मंगला खरवार को सैयदराजा थाना क्षेत्र के महारानी गांव से गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा न्यायालय द्वारा वांछित कुर्की आदेश एसटी नंबर 214/18 मुकदमा अपराध संख्या 96/6 में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधी अमरनाथ पासी पुत्र बनवासी पासी को गिरफ्तार किया गया है। वह मिर्जापुर जिले की देहात कोतवाली के गंगाउत गांव का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों अपराधियों को उप निरीक्षक दीपक कुमार और सुनील कुमार सिंह के द्वारा अपने हमराहियों के साथ मिलकर घर से गिरफ्तार किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*