सैयदराजा पुलिस ने पकड़ी मछली, 9 टन प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
मत्स्य विभाग के साथ सैयदराजा पुलिस को मिली कामयाबी
थाई मांगुर मछली को बरामद कर 3 तस्करों को पकड़ा
बंगाल की ट्रक से पकड़ी गयी मछली
चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस व मत्स्य विभाग टीम के संयुक्त चेकिंग के दौरान द्वारा एक ट्रक वाहन से कुल 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर मछली को बरामद कर 03 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार। तस्करों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तीनों तस्करों में से दो तस्कर पश्चिम बंगाल के हैं तथा एक चंदौली जिले का रहने वाला है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे प्रतिबन्धित जीव की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मत्स्य विभाग टीम व पुलिस टीम के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर पुलिस बुथ पिकेट NH2 के पास से ट्रक वाहन संख्या WB 25 K 7941 में चेकिंग के दौरान उक्त वाहन से कुल 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर फंगर लिंग सीडर, मछली बरामद किया गया व 03 शातिर तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर शैलेन्द्र यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी ग्राम रमरेपुर थाना सकलडीहा जिला चन्दौली तथा सुभाष सरकार पुत्र नित्यानन्द सरकार निवासी ग्राम घनेश्यमपुर थाना हासनाबाद जिला उत्तरचौबीस परगना पश्चिम बंगाल व जयदेव हलदर पुत्र गऊर हलदर निवासी ग्राम बोसरीघाट जम्मुतला थाना बोसरीघाट जिला उत्तर चौबीस परगना पश्चिम बंगाल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 05/2025 धारा 223,275 बी एन एस, पर्यावरण संरक्षण अधि0 5/15 खाद्य सुरक्षा और मानक अधि0 3/63 में अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, रामलाल निषाद मतस्य निरीक्षक चन्दौली, कांस्टेबल विष्णु दत्त प्रजापति, कांस्टेबल बृजेश चौहान सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*