जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने एक शातिर पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, डीसीएम सहित 14 गोवंश बरामद

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 14 गोवंशो को बरामद करते हुए एक शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर द्वारा फर्जी नंबर प्लेट वाली डीसीएम वाहन में गोवंशों को लाद कर वद्ध हेतु ले जाया जा रहा था।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 14 गोवंशो को बरामद करते हुए एक शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर द्वारा फर्जी नंबर प्लेट वाली डीसीएम वाहन में गोवंशों को लाद कर वद्ध हेतु ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त राज्य पुलिस टीम द्वारा भतीजा मार्ग के एनएच 2 ओवर ब्रिज पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक डीसीएम पुलिस को देखकर खूब तेजी से बाय होकर भागने का प्रयास करने लगी किंतु पुलिस टीम द्वारा अन्य वाहनों को आगे खड़ा कर कर जाम लगा कर डीसीएम को रोक दिया गया और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया । साथी डीसीएम में लाद कर वध हेतु ले जाए जा रहे हैं 14 गोवंश को भी बरामद कर लिया गया।


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि साबिर S/O सफीक निवासी सीरियावा थाना चरवा जनपद कौशांबी थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 59/2024 धारा 3/5ए/5/बी/8 गोवद्ध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 419, 420 भारतीय दंड विधान व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Saiyadraja Police Arrested

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा सहित उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक आलोक सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, हेड कांस्टेबल नसीरुद्दीन हुमायूं, कांस्टेबल देवेंद्र मोर्य, कांस्टेबल अजय पटेल सम्मिलित रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*