जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने 5 पशु तस्करों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट, लखीमपुर व बिहार के रहने वाले हैं तस्कर

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 5 शातिर गौ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। इस अन्तर्प्रान्तीय गिरोह में शामिल शातिर अपराधियों में बिहार व लखीमपुर के पशु तस्कर शामिल हैं। 
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 5 शातिर गौ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। इस अन्तर्प्रान्तीय गिरोह में शामिल शातिर अपराधियों में बिहार व लखीमपुर के पशु तस्कर शामिल हैं। 

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक में बताया कि गैंग लीडर शौकीन पुत्र कालू तथा गैंग सदस्य आशिक अली पुत्र मोहर्रम अली तथा इरफान पुत्र खानू तथा मोहम्मद जलाल खान पुत्र मोहम्मद नजीर खान के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में नाजायज गैंग बनाकर किए जाने वाले अपराधों में शामिल लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान में थाना सैयदराजा पर गठित टीम द्वारा संगठित अपराधियों एवं गोतस्करो के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र में गोतस्करी करने वाले अपराधियों के लीडर व उसके साथियों के विरुद्ध  मुकदमा अपराध संख्या 060/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

नाम पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–


 गैंग लीडर-   शौकीन पुत्र कालू नि. सम्भल हेडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर उ.प्र. 
गैंगलीडर का अपराधिक इतिहास–
1. मुकदमा अपराध संख्या 60/24 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
2. मुकदमा अपराध संख्या- 38/23 धारा 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 तथा धारा 429 भा0द0वि0 थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली । 
गैंग सदस्य -1. आशिक अली पुत्र मोहर्रम अली निवासी गुलरा टांडा थाना पलिया लखीमपुर उ.प्र.
गैंगसदस्य का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या 60/24 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
2. मुकदमा अपराध संख्या 38/23 धारा 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 तथा धारा 429 भा0द0वि0 थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली । 
गैंग सदस्य -2 . इरफान पुत्र खानू निवासी गुलरा टाडा थाना पलिया जनपद लखीमपुर उ.प्र.
गैंगसदस्य का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या 60/24 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या- 38/23 धारा 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 तथा धारा 429 भा0द0वि0 थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली । 
गैंग सदस्य -3 मो0 जलाल खान  पुत्र मो0 नजीर खान  R/O शेखबीघा थाना बारुन जनपद औरंगाबाद बिहार
गैंगसदस्य का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या 60/24 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 
2. मुकदमा अपराध संख्या 38/23 धारा 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 तथा धारा 429 भा0द0वि0 थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली । 
गैंग सदस्य -4 शब्बान पुत्र नूरूद्दीन खान निवासी बारून केशव मेला मार्केट थाना बारून जनपद औरंगाबाद,बिहार
गैंगसदस्य का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या 60/24 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली । 
2. मुकदमा अपराध संख्या 38/23 धारा 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 तथा धारा 429 भा0द0वि0 थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली । 

इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र सहित कांस्टेबल रतन कुमार सरोज, कांस्टेबल गौरव राय सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*