जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा थाने का कायाकल्प करवा रहे हैं इंस्पेक्टर सत्यनारायण मिश्रा, 26 जनवरी तक हो जाएगा अपडेट

कहा जा रहा है कि सैयदराजा थाने के प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा एवं उनकी टीम के दीवान व दरोगा मिलकर इस कार्य को करवा रहे हैं, ताकि थाना परिसर को एक नया लुक दिया जा सके।
 
 



थाने के कार्यों को लेकर हो रही है चर्चाएं

सोशल मीडिया में हो रही काम की तारीफ

एसपी के निर्देश का दिख रहा है असर

सामूहिक प्रयास से बदल रही है थाने की रौनक

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना इस समय सोशल मीडिया में चर्चा में बना हुआ है। चर्चाओं को देखें तो कार्यों लेकर जिले में बड़ी जोर-शोर पर चल रही है ।

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने  तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए  नित्य नए निर्देश और आदेश जारी किए जा रहे हैं । जिसके कारण आईजी ने पुलिस अधीक्षक के अच्छे कार्यों की सराहना भी की और इन कार्यों के कारण जनपद के पुलिस व्यवस्था की एक छवि निखर कर सामने आ रही है।

saiyadraja police

बता दें कि सैयदराजा थाने की चर्चाएं पुलिस विभाग में अपने कार्यों को लेकर एक अलग ही नजीर पेश की है। आप खुद देख सकते हैं कि सैयदराजा थाने परिसर में कई वर्षों से पकड़ी गई गाड़ियों को नौबतपुर बॉर्डर पर बेहतरीन यार्ड बनाकर गाड़ियों को वहां रखा जा रहा है और इसके साथ ही थाने को सुसज्जित करने की कोशिश की जा रही है। थाने में सिपाहियों की फिटनेस के लिए बैडमिंटन कोर्ट तथा वॉलीबॉल फील्ड बना दी गयी है, जिससे थाने के सिपाही खेलकूद व मनोरंजन करके खुद को फिट रख सकेंगे।

saiyadraja police

कहा जा रहा है कि सैयदराजा थाने के प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा एवं उनकी टीम के दीवान व दरोगा मिलकर इस कार्य को करवा रहे हैं, ताकि थाना परिसर को एक नया लुक दिया जा सके। इसके कारण अब सैयदराजा थाने का एक अलग ही लुक दिख रहा है।

saiyadraja police

 वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्यों का निरीक्षण भी किया गया और इसके कायाकल्प के लिए मातहतों को निर्देश भी जारी किया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए अभियान चलाकर 26 जनवरी तक सुसज्जित करने का निर्देश भी जारी किया गया है, ताकि जनपद के सभी थाने गणतंत्र दिवस पर साफ-सुथरे हालत में दिखें।

saiyadraja police

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*