जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा SHO ने समाधान दिवस पर 13 शिकायतों में 4 का किया मौके पर निस्तारण

सैयदराजा थाना पर आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 13 शिकायतें पड़ी जिसमें सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है ।
 

 समाधान दिवस पर 13 शिकायते

 4 का मौके पर निस्तारण

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना पर आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 13 शिकायतें पड़ी जिसमें सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है । शेष 9 शिकायतें राजस्व विभाग संबंधित  हैं ।


बताते चलें कि सैयदराजा थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान लोगों की भीड़ लगी हुई थी। जिसमें कुल मौके पर 13 शिकायतें आई। वही सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह द्वारा 13 शिकायतों को सुनने के बाद उनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया क्योंकि यह शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित थी।  वही से 9 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित होने के कारण क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों को दे दिया गया क्योंकि कुछ राजस्व अधिकारियों का मतगणना पुनरीक्षण कार्यक्रम में ड्यूटी होने के कारण वहां भी व्यस्त थे जिसके कारण 9 शिकायतों का अभी निस्तारण शेष है। 


 इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि थाना दिवस के अवसर पर सभी फरियादियों को उनकी फरियाद सुनने के साथ-साथ वादियों को भी मौके पर बुलाकर उनके शिकायतों का निस्तारण करने का कार्य किया जा रहा है जिस के क्रम में कुल 4 शिकायतों का निस्तारण हुआ । वहीं से 9 शिकायतें संबंधित राजस्व विभाग की टीम को सुपुर्द कर दी गई है इनका भी निस्तारण कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*