जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निःसंतान माता-पिता के पास मौका, स्पेशल कैंप का उठाएं फायदा, सैम हॉस्पिटल में आज ही करें संपर्क ​​​​​​​

जिला मुख्यालय स्थित सैम अस्पताल में बुधवार को निः संतान दंपतियों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निःसंतान दंपतियों को पैकेज में छूट देकर मातृत्व का लाभ इंदिरा आईवीएफ के माध्यम से दिया जाएगा।
 

निःसंतान दंपतियों के लिए जिला स्तर पर लग रहा है कैंप

आज के कैंप में मिलेगा ऐसे लोगों को विशेष ऑफर

इंदिरा आइबीएफ से लीजिए मातृत्व सुख का लाभ

 

चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित सैम अस्पताल में बुधवार को निः संतान दंपतियों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निःसंतान दंपतियों को पैकेज में छूट देकर मातृत्व का लाभ इंदिरा आईवीएफ के माध्यम से दिया जाएगा। यहां पर संपर्क करके निःसंतान माता-पिता अपने सूने आंगन में किलकारी गूंजते देख सकते हैं। जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 14 गांधीनगर स्थित सैम अस्पताल में यह कैंप आयोजित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद में पहला इंदिरा आईवीएफ सेंटर स्थापित करके  जिले में निःसंतान दंपतियों के लिए संतान सुख प्राप्ति हेतु सेवा व सहयोग दे रहा है। एक बार फिर से बुधवार को एक विशेष कैंप का आयोजित किया जा रहा है, जिसका लाभ जिले व आसपास के निःसंतान दंपति लाभ उठा सकते हैं।

सैम हॉस्पिटल की ओर से जानकारी में कहा जा रहा है कि  इस कैंप में जिंन दंपतियों के शुक्राणु नहीं बन रहे हैं या  कम बन रहे हैं, नसबंदी हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी संतान सुख चाहते हैं..ऐसे भी मरीजों को सलाह व उपचार किया जाएगा। ऐसी महिलाएं जिनका मासिक पीरियड नियमित नहीं आ रहा हैं, जिनके गर्भाशय की नली जाम हो गया है या ऐसी किसी और बीमारी से संतान सुख से वंचित हैं तो ऐसे सारे दंपतियों को इंदिरा आईवीएफ के माध्यम से संतान का लाभ मिल सकता है। 

ibf

बुधवार को होने वाले इस कैंप में रजिस्ट्रेशन कराने पर पैकेज में छूट दी जा रही है। सैम हॉस्पिटल पर बुधवार को 11:00 बजे से यह कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसका लाभ संतान उत्पन्न नहीं कर पाने वाले दंपति उठा सकते हैं। इससे जिले के लोगों को बड़े-बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी होगी।  विशेष करके बिहार के पश्चिमी क्षेत्र एवं चंदौली के लोगों के लिए यह हॉस्पिटल लाभकारी साबित हो रहा है और बड़े शहरों की अपेक्षा लगभग एक लाख रुपए का पूरे खर्चे में संतान सुख का फायदा मिलने लगा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*