जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमिश्नर व आईजी के समाधान दिवस में भी नहीं हो पाया समस्याओं का निरस्तारण, उन्हें हल करेगा विभाग

 

चंदौली जिले के समाधान दिवस में कमिश्नर व आईजी ने तहसील दिवस में उपस्थित होकर लोगों की फरियाद सुनी जहां 17 शिकायतें आई । 5 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।


 बताते चलें कि बहुत दिनों के बाद पंचायत चुनाव के बाद पहली बार समाधान दिवस का आयोजन किया गया था । जो कि शनिवार के दिन होने के कारण लोगों की भीड़ कम देखने को मिली, लेकिन फिर भी समाधान दिवस में कुल 17 प्रार्थना पत्र आये। जिसमें सबसे ज्यादा प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित थे ।


वही कुछ मामले पुलिस विभाग से भी संबंधित रहे। जिसमें आई जी एस के भगत ने संबंधित थाना प्रभारी को बुलाकर कहा कि तूम दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त तथा दबंगई पूर्वक कार्यवाही की जाए यदि कंप्लेन करता गलत हो तो उसके खिलाफ भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्यवाही की जाय । थाना प्रभारियों को ऐसा करना अति आवश्यक है।


 वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अब समाधान दिवस में जहां डीएम और एसपी रहेंगे उनके अन्यत्र जगह पर कमिश्नर और आईजी का समाधान दिवस रहेगा । इसमें सभी थाना प्रभारियों की उपस्थिति भी अनिवार्य होगी । वही कमिश्नर वाराणसी द्वारा राजस्व से संबंधित मामलों को तत्काल निस्तारित कराने के लिए निर्देश दिया और कहा कि इस समाधान दिवस में लोगों को त्वरित इंसाफ मिलना चाहिए ।


वहीं मौजूद अधिकारियों एवं संबंधित पटल के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि इन मामलों का समाधान ढंग से किया जाए ताकि समाधान की गरिमा बनी रहे। यदि लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।


 इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी और जितेंद्र नारायण, सदर एसडीएम संदीप कुमार सिंह, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार सहित जिले के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे वहीं पुलिस विभाग से एडिशनल एसपी क्षेत्र के सभी थाने के प्रभारी भी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*