जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कैंडिल मार्च निकालकर की आरोपियों को फांसी देने की मांग
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा
कैंडिल मार्च निकालकर सरकार से कार्रवाई की मांग
भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा थोपने से हो रही घटनाएं
चंदौली जिले में आज 21 जुलाई को समाजवादी महिला सभा जनपद चंदौली की जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल के नेतृत्व में आज कैंडिल मार्च निकाला गया और विगत दिनों मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार और उनके साथ अपराधियों द्वारा निर्वस्त्र करके की घटिया हरकत की निंदा की गई।
बताया जा रहा है कि समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया और देश में होने वाली इस तरह की हर घटना का विरोध दर्ज किया है। सरकार चाहे मणिपुर की हो, चाहे देश की सरकार हो.. उसको जगाने के लिए महिलाओं ने आगे आकर अपना विरोध दर्ज कराने का काम किया जाना चाहिए। मणिपुर में जिस तरह से गरीब महिलाओं गया है। उसकी हम घोर निंदा करते हैं। देश में कानून व्यवस्था का नाम नहीं रह गई है।
जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो विचारधारा है, उसमें कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है। खासतौर से मणिपुर स्टेट के साथ-साथ पूरे देश में महिलाओं की अनदेखी की जा रही है। 4 मई को महिलाओं के साथ घटना घटी है, उसकी रिपोर्ट तक काफी दिनों के बाद लिखी गई। आरोपियों के सामने पुलिस नपुंसक की भूमिका अदा कर रही है। पूरे देश में कानून व्यवस्था के नाम पर सिर्फ लूट खसोट देखने को मिल रहा है।
जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाएं हम सब को देखने को मिलती हैं। इसलिए हम मणिपुर सरकार के साथ-साथ केंद्र की सरकार से यह मांग करते हैं कि जिन लोगों ने मणिपुर में महिलाओं के साथ जो घटिया हरकत किए हैं, उनको गिरफ्तार करके फांसी की सजा दी जाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*