जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

3 जनवरी को सैयदराजा विधानसभा में सपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

सैयदराजा विधानसभा इलाके में समाजवादी पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 3 जनवरी दिन सोमवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।
 

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 3 जनवरी दिन सोमवार को आयोजित किया जा रहा है,

जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

विधानसभा चुनाव की आहट को देखते हुए हर पार्टियों की तरह समाजवादी पार्टी भी अपने बूथ स्तरीय तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी को देखते हुए चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा इलाके में समाजवादी पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 3 जनवरी दिन सोमवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।

 समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के रुप में पूर्व सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकिशुन यादव और सपा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा और चकिया विधानसभा के पूर्व विधायक पूनम सोनकर को भी आमंत्रित किया गया।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दिग्गज नेताओं के द्वारा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया जाएगा।

Samajwadi Party

 बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम कमालपुर इलाके में 3 जनवरी दिन सोमवार को सबेरे 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें सैयदराजा विधानसभा के सभी बूथ स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता शिरकत करेंगे और उन्हें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बूथ मैनेजमेंट के टिप्स और तरीके सिखाएंगे। साथ ही साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को एक बार फिर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने की योजना समझाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*