पूर्व मंत्री राम किशोर बिंद चला रहे हैं सघन जनसंपर्क अभियान, सपा के लिए बना रहे माहौल
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद शुक्रवार को सघन जनसंपर्क अभियान के क्रम में सैयदराजा विधानसभा के कवई,पहाड़पुर,मोहम्मदपुर व तेजोपुर गांव में सभा कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में कराए गए जनहित के कार्यों को याद दिलाया। कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा,सिंचाई,रोजगार,लोहिया आवास व पेंशन जैसी योजनाओं का नाम बदलकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है।
जबकि इस सरकार में केवल हत्या बलात्कार और भ्रष्टाचार का बोलबाला है ।देश के झूठे प्रधानमंत्री केवल देश बेचने में जूटे हैं ।कहाकि जाति- धर्म, अगड़े -पिछड़े की राजनीति करके समाज को रौंदने का काम भाजपा ने किया है सारे के सारे सार्वजनिक उपक्रम बेचे जा रहे हैं। रोजगार छिन गया है।देश एक अंधकार मय भविष्य की ओर बढ़ रहा है।मुगलसराय विधानसभा के पांडेयपुर व चकिया विधानसभा के गौडीहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश की सरकार में जो अस्पताल बन रहे थे उनका काम रोक दिया गया है ।विरोध के भावना से काम करने वाली सरकार है काम के नाम पर कहने के लिए भी इनके पास कुछ नहीं है ।जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि भाजपा के झूठ का पुलिंदा अब खुल गया है। बेरोजगार, नौजवान,पिछड़े सभी वर्ग के लोगों ने इनकी गलत नीतियों से देश को बर्बाद होते देख लिया है। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बिंद डॉक्टर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार में एक्सप्रेस वे की शुरुआत हुई। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हो या शक्ति नगर हाईवे आगरा एक्सप्रेस वे सब अखिलेश की देन है। रोजगार के अवसर शिक्षा के लिए लैपटॉप यह सोच सोच का फर्क है।
इस मौके पर डॉ रामाधार जोसेफ,सचनूराम बिंद,नफीस अहमद, चंद्रिका बिंद,राजनारायण बिंद,रिंकी बिंद,रामजनम यादव,कॉमेडी बिंद,प्रेमा बिंद,संदीप बिंद,बाबू लाल बिंद,नंदलाल बिंद,महेंद्र यादव,शंभू बिंद,बेचू बिंद,सुदर्शन बिंद,जितेंद्र बिंद,विजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*