सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की हुई बैठक सम्पन्न, किया गया आह्वान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में समाजवादी पार्टी की सैयदराजा विधानसभा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष नईमूल हक खान के आवास पर धानापुर में सम्पन्न हुई।
बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी करने का आह्वान किया गया। पार्टी के विकासपरक कार्यों और नीतियों को घर घर पहुचाने के लिए रणनीति बनाई गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे नईमुल हक खान ने कहा कि पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान बराबर है। प्रदेश में चहुमुखी विकास के लिए एक बार फिर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेना होगा। बैठक में जमील अहमद को सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
इस मौके पर मन्नान अहमद, खुर्शीद आलम, हाजी एकलाख खां, सहरे आलम खां, दिलशाद खां, इसरारूल हक, मंजूर आलम, हाजी बिसमिल्ला इत्यादि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*