जमानत न मिलने से किसानों के नाम पर आन्दोलन खड़ा करने की कोशिश करेगी सपा, जिलाध्यक्ष लेंगे फैसला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में सपा आंदोलन में गिरफ्तार पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सहित 6 लोगों को जेल जाने पर सपा नेताओं ने किसान आंदोलन तेज करने के लिए जिले में एक नई मुहिम शुरू की जाएगी । किसानों के धान के क्रय की समस्या को लेकर सपा गांव गांव किसानों से वार्ता करेगी।
बताते चलें कि सपा नेता मनोज सिंह डब्लू सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेजने की कार्यवाही के बाद जिला प्रशासन द्वारा जमानत न दिए जाने के बाद सपा नेताओं में अधिकारियों से वार्ता शुरू की और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसानों की समस्या और बिल वापसी के मामले को लेकर किसानों को समाजवादी पार्टी जागृत करेगी । जिला अध्यक्ष की अगुवाई में बैठक कर आगे का निर्णय लिया जायेंगे ।
इस संबंध में सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का कहना है कि सरकार के विरोध में हम किसानों का समर्थन कर रहे हैं और यह लोकतांत्रिक है । लेकिन पुलिस जो भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रही है। यह लोकतंत्र का गला घोटने का काम हो रहा है।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो सामाजिक लोगों को पुलिस के नए ट्रेड के अनुसार नजर बंद कर रही है यह तो हिंसक व अपराधी व्यक्तियों के साथ किया जाता है और जनपद में ऐसे कौन से नेता हैं जो संप्रदायिक हिंसा एवं लोकतांत्रिक मर्यादा से दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं । जिसे पुलिस 24 घंटे पहले अपने गिरफ्त में रख कर बंधक बनाने का नया कारनामा कर रही है । यह कहीं ना कहीं भाजपा सरकार को आने वाले दिनों में नुकसान पहुंचा सकता है । क्योंकि यह लड़ाई किसानों की है और भाजपा सरकार की पुलिस ने अब सपा के साथ-साथ किसानों से भी जंग छेड़ दी है। इसलिए यदि जिला प्रशासन अपनी रवैया में परिवर्तन नहीं लाती है तो किसानों को उनके खिलाफ लाम बंद करना होगा।
इस संबंध में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो कार्य किया जा रहा है यह घोर निंदनीय है, क्योंकि सरकार आती जाती रहती हैं और अधिकारियों को हर सरकार में कार्य करना होता है। इसलिए नेताओं को टारगेट बनाकर किसी प्रकार का कार्य करना आने वाले दिनों में उन अधिकारियों के लिए दिक्कत खड़ा कर सकता है।
उन्होंने कहा कि किसानों की हित के लिए सपा हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी। चाहे उसके कितने ही भाइयों को जेल क्यों न जाना पड़े और अपने साथी को छुड़ाने के लिए सपा नेता कुछ भी करने को तैयार हैं ।
इस संबंध में सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर का कहना है कि सबसे पहले तो किसान बिल को रद्द करने का आंदोलन था, लेकिन अब जिला प्रशासन को किसान के धान खरीदने की गारंटी देने तक किसानों के साथ अब वार्ता होगी और किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए सपा अब इस आंदोलन को और तेज कर देती है और उन्होंने यह भी कहा कि मनोज सिंह डब्लू के जमानत के लिए अभी अधिकारियों से वार्ता होगी क्योंकि वह किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए उन्हें जमानत दिया जाए ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*