जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में समाजवादी पार्टी के नेता 9 अगस्त को करेंगे दौरा, बंदरगाह निर्माण को लेकर खोलेंगे अधिग्रहण नीति को पोल

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और सरकार पर जबरन भूमि कब्जाने का आरोप लगाया जा रहा है।
 

9 अगस्त को चंदौली पहुंचेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

बंदरगाह निर्माण के नाम पर जबरन भूमि अधिग्रहण का आरोप

ग्रामसभा मिल्कीपुर, ताहिरपुर, सुसुवाही और छोटा मिर्जापुर में दौरा तय

नेता प्रतिपक्ष और सांसद समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त 2025 को समाजवादी पार्टी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल चंदौली जनपद का दौरा करेगा। यह दौरा बंदरगाह निर्माण तथा फ्रेट विलेज निर्माण कार्य के नाम पर ग्रामसभा मिल्कीपुर, ताहिरपुर, सुसुवाही, छोटा मिर्जापुर आदि गांवों की भूमि के जबरन अधिग्रहण को लेकर किया जा रहा है।

आपको बता दें कि प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य है कि बंदरगाह निर्माण के नाम पर स्थानीय किसानों की भूमि अधिग्रहण की सच्चाई और परिस्थितियों की जानकारी ली जाए, जिसके बाद विस्तृत रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय को सौंपी जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य हैं:

  •     लाल बिहारी यादव (नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद)
  •     वीरेन्द्र सिंह (सांसद)
  •     सूर्यनारायण सिंह यादव (विधायक)
  •     सत्यनारायण राजभर (जिलाध्यक्ष)
  •     चन्द्रशेखर यादव (पूर्व प्रत्याशी विधान सभा)
  •     मनोज सिंह ‘काका’ (विभागीय प्रवक्ता)
  •     अयूब खां गुड्डू एवं संतोष यादव (सदस्य, राज्य कार्यकारिणी)
  •     सुदामा यादव (महासचिव, मुगलसराय)
  •     शमीम अंसारी (विधान सभा अध्यक्ष, मुगलसराय)
  •     शोभिता गार्गी सिंह पटेल (महिला सभा)
  •     डॉ. वीरेन्द्र बिन्द (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ)
  •     चन्द्रभानु यादव (मजदूर सभा)

प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पत्र जारी कर बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल जमीनी हकीकत जानने के लिए संबंधित गांवों का दौरा करेगा और जनता की राय को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संगठन को सूचित करेगा।

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और सरकार पर जबरन भूमि कब्जाने का आरोप लगाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर किसानों के हितों की रक्षा करने का दावा किया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*