चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी द्वारा समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के तरफ से प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के दौरान जनपद में कल धरना स्थल पर समाजवादियों द्वारा राष्ट्रपति के नाम DM को ज्ञापन सौपा जाएगा ।
बताते चलें कि समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 7 अगस्त 1990 के मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की घोषणा दिवस पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा 7 अगस्त को मंडल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए गठित मंडल कमीशन की समस्त संस्था को लागू करने की मांग भी की जाएगी। इस वर्ग की उचित हिस्सेदारी के लिए अब सपा पार्टी द्वारा आंदोलन करने का भी रुख बना लिया गया है। जिसको लेकर कल धरना स्थल पर समाजवादी पार्टी की तरफ आयोग की सिफारिश को लेकर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
आप को बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को मंडल आयोग को लागू करने के लिए संबंधित ज्ञापन भी प्रस्तुत किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी जिला महासचिव नफीस अहमद ने दी है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*