तीन दिवसीय समर कैंप का उल्लासपूर्ण समापन, बच्चों ने सीखे जीवन के महत्वपूर्ण पाठ

प्रभु वंदना के साथ हुई तीसरे दिन की शुरुआत,
गीत-संगीत और नृत्य में दिखी बच्चों की रचनात्मकता
नकारात्मकता से दूर रहना और सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन जीना: आनन्द बहादुर
चंदौली जिले के आलोक इंटर कॉलेज गौतम नगर चंदौली में आयोजित समर कैंप 2025 के तीसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु वंदना के साथ हुई। बच्चों ने बहुत मधुर स्वर में ईश्वर की प्रार्थना की इसके पश्चात विभिन्न गीतों पर थिरकते हुए बच्चों ने अपने नृत्य से सभी के मन को मोह लिया। अगले कार्यक्रम के रूप में कई एडवेंचरस गेम किए गए जिसमें रस्सी के सहारे चढ़ना टनल को क्रॉस करना तथा जंप और कमर में चक्र को घुमाना इत्यादि गेम रहे कार्यक्रम में बच्चों ने अपने आदर्श पर्सनालिटी के ऊपर अपने विचार भी रखें बच्चों ने कहा कि नकारात्मकता से दूर रहना और सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन जीना. हम छात्रों का मुल उद्देश्य होना चाहिए।

जिस में बच्चों ने अपने माता-पिता और अन्य अपने जीवन में प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्व के ऊपर अपने विचार को रखें एक चीट गेम के माध्यम से बच्चों ने अपने गुरुजनों के लिए गेम का कार्यक्रम रखा जिसमें बच्चे और अध्यापक दोनों ने बड़े उत्साह से प्रति भाग किया।
बूझो तो जान गेम के माध्यम से बच्चों ने एक टास्क को संपन्न कराया। कैंप में बच्चों ने सामूहिक भोज का आनंद लिया भोजन मंत्र के साथ बच्चों ने अपने-अपने व्यंजन को अपने मित्रों के साथ शेयर करके उसका आनंद लिया अंत ने एक बार पुनः नृत्य का कार्यक्रम हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आनंद ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया विद्यालय के निर्देशक डॉ आजाद बहादुर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सब का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*