मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सदर ब्लॉक में 78 जोड़ों का विवाह
जिला मुख्यालय पर लॉन में कार्यक्रम आयोजित
78 जोड़ों का विवाह करवाकर दिए गए उपहार
विधायक-प्रमुख समेत कई लोग रहे मौजूद
चंदौली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित एक लॉन में कार्यक्रम आयोजित करके 78 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसका शुभारंभ मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे और सभी में एक साथ वरवधुओं को आशीर्वाद दिया और प्रमाण पत्र के साथ-साथ उपहार भी भेंट किया।
इस मौके पर मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि गरीब बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की गई है। इसका लाभ पूरे प्रदेश में गरीब बेटियों के मां-बाप को मिल रहा है। पहले बेटी के पैदा होने पर गरीब मां-बाप उसकी शादी के लिए चिंतित रहते थे। इसी को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना का शुभारंभ किया है। हर गरीब को इसका लाभ उठाना चाहिए।
इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब बेटियों की शादी को लेकर प्रतिबद्ध है। इसीलिए हर साल ब्लॉक स्तर पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं, ताकि गरीब बेटियों के हाथ पीले किया जा सके और उनके मां-बाप को कर्ज से मुक्त किया जा सके।
इस दौरान सदर विकासखंड की बीडीओ रक्षिता सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना में हर बेटी की शादी पर 51000 खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें से ₹35000 बेटियों के खाते में डाले जाते हैं। जबकि ₹10000 का उनको उपहार दिया जाता है। इसके अलावा ₹6000 से समारोह की व्यवस्थाएं की जाती हैं और पंडाल तथा खान-पान पर खर्च किया जाता है।
इस मौके पर नव विवाहित जोड़े काफी खुश थे। मौके पर समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह समेत तमाम स्थानीय लोग और वर-वधुओं के परिजन मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*