कार से एक्सीडेंट में घायल संगीता की मौत, लाश देख अचेत हुयी मां
मृतक छात्रा का शव पहुंचा जरखोर
गांव में लाश पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन
गांव में पहुंचे क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह
चंदौली जिले के बबुरी थानाक्षेत्र में विगत दिनों पूर्व शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में घायल छात्रा की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्रा का शव जरखोर गांव में पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। वहीं शव को देखते ही परिजन कोहराम मच गया। छात्रा की मां उर्मिला बेटी का शव देखते ही अचेत हो जा रही थी, जिसको लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
विदित हो कि मृतका संगीता (18 वर्ष) बीते शुक्रवार को वह अपने स्कूल से साइकिल द्वारा घर को लौट रही थी कि जरखोर गांव के पास एक अनियंत्रित कार की चपेट में आ गयी। उसका इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतका के पास दो भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। वह बबुरी स्थित दुर्गा इंटर कॉलेज में बारहवीं की छात्रा थी।
वहीं छात्रा की मौत की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने परिवार वालों से मिल कर ढांढ़स बंधाया। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*