बर्थरा खुर्द में कुएं में गिरने से संजय यादव की मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा खुर्द गांव में शुक्रवार की सुबह कुएं से पानी निकालते समय युवक गिर गया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद युवक को कुएं से बाहर निकाला। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बर्थरा खुर्द ग्राम निवासी 28 वर्षीय संजय यादव घर के सामने कुएं पर सुबह स्नान कर रहा था। इस दौरान कुएं से पानी निकालते समय उसमें गिर गया। घटना के तत्काल बाद ही परिजन शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। परिजनों की मदद से ग्रामीण काफी प्रयास के बाद कुआ से युवक को निकाला। लेकिन तबतक मौत हो चुकी थी।
वही घटना से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सदर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक नहाने के लिए कुएं से पानी निकाल रहा था। इस बीच युवक कुएं में गिर गया। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*