जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हुई सम्पन्न

जिला स्तर पर कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से  पुरस्कृत किया गया इस मौके पर डॉक्टर एस के लाल ने कहा कि यह परीक्षा जीवन उपयोगी है।
 

चन्दौली  जिले में विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान में जिले सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

बताते चलें कि परीक्षा में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

 इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय  जय वाटिका में संस्कृत पुरोधा से सम्मान से सम्मानित प्रधानाचार्य व जिला संयोजक हरिहर विश्वकर्मा, सत्यनारायण  यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, छात्रों को प्रथम ,द्वितीय व  तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को दीवाल घड़ी, मेडल ,मंत्र पटका ,मंत्र लेखन व गायत्री माता का चित्र देकर   किया गया साथ इस परीक्षा में सहयोग प्रदान करने वाले परिजनों को संस्कृति  प्रसारक सम्मान से सम्मानित किया गया।

Sanskriti gyan pariksha

जिला स्तर पर कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से  पुरस्कृत किया गया इस मौके पर डॉक्टर एस के लाल ने कहा कि यह परीक्षा जीवन उपयोगी है और यदि कोई छात्र तीन वर्ष तक लगातार इस परीक्षा में सम्मिलित होता है तो उसे बनने के चांस 100 परसेंट होते हैं और बिगड़ने के चांस शून्य हो हो जाते हैं।

 इस अवसर पर डॉक्टर सत्यनारायण यादव ,हरिहर विश्वकर्मा, जगदीश नारायण राय, भोलानाथ शर्मा, उदयनारायण उपाध्याय, धनंजय सिंह ,कमलेश सिंह ,रामकृष्ण, राधेश्याम पाल सहित तमाम विद्यालय के छात्र छात्राएं और व शिक्षक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे संचालन जिला संयोजक हरिहर विश्वकर्मा ने किया, विद्यालय में स्थान प्राप्त छात्रों की सूची संलग्न है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*