सांसद व विधायक के सामने 6 लेन सड़क के लिए DM साहब को सौंपा एक और ज्ञापन

जाम की समस्या के निदान हेतु 6 लेन की ही जरूरत
मुगलसराय के विकास में रोड़ा डाल रहे कुछ लोग
कमीशनखोरी व कब्जेदारों से साठगांठ के चलते विवादित हो गया है मुद्दा
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर में सिक्स लेन सड़क निर्माण हेतु आंदोलन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने चंदौली के माननीय सांसद वीरेंद्र सिंह तथा सकलडीहा के माननीय विधायक प्रभु नारायण यादव की उपस्थिति में मुगलसराय नगर में सिक्स लेन सड़क बनवाने के लिए जिलाधिकारी चंदौली ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए हुए संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने जिलाधिकारी को बताया कि मुगलसराय नगर में जी टी रोड के दोनों तरफ पीडब्ल्यूडी विभाग की पर्याप्त जमीन मौजूद है जिसे खाली कराकर आराम से सिक्स लेन सड़क बनवाई जा सकती है । परंतु उस सरकारी पीडब्लूडी की जमीन पर कुछ लोगों का अतिक्रमण है और इन अतिक्रमण कार्यों की स्थानीय प्रतिनिधि से साठगांठ है, जिसकी वजह से यहां सिक्स लेन सड़क नहीं बनाई जा रही है ।

मुगलसराय में जीटी रोड राज्य मार्ग संख्या 120 के चैनेज 21 से 28 तक सिक्स लेन सड़क बन रही है परंतु चैनेज 28 से 29 तक एक किमी फोरलेन को तोडकर फोर लेन सड़क ही बनाई जा रही है, जिसकी वजह से मुगलसराय में जाम की समस्या हमेशा बनी रहेगी। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा सारा खेल कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का है जिसकी वजह से मुगलसराय बाजार में किलोमीटर तक सड़क को सकरा किया जा रहा है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय एक मिनी महानगर है, यहां ट्रेन पकड़ने कई जिलों के लोग आते हैं परंतु सड़क सकरी होने के कारण जाम की वजह से उनकी ट्रेन छूट जाती हैं। पूरे देश में सड़कें चौड़ी की जा रही है परंतु मुगलसराय में स्थानीय प्रतिनिधि के दबाव में मुख्य सड़क सकरी की जा रही है। जिसे मुगलसराय की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क का निर्माण यहां के विकास के लिए बेहद आवश्यक है। इससे पूरे जिले सहित मुगलसराय की जनता को आवागमन में आसानी होगी व जाम से छुटकारा मिलेगा। संतोष कुमार पाठक ने कहा कि कई बार हमने मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी चंदौली को कई ज्ञापन सौंपा परंतु माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश होते हुए भी मुगलसराय नगर में सिक्स लेन रोड नहीं बनवाई जा रही है। जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसका खामियाजा सरकार को उठाना पड़ेगा और अगर जनता सडक पर आ गयी तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
इस अवसर पर जनपद चंदौली के माननीय सांसद वीरेंद्र सिंह, सकलडीहा विधायक माननीय प्रभु नारायण यादव, संतोष कुमार पाठक एडवोकेट सहित ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*