सपा नेताओं ने सत्यनारायण राजभर का किया स्वागत, फिर से जिलाध्यक्ष बनने पर दी शुभकामनाएं
पार्टी कार्यालय में फूल मालाओं से लादे गए नए जिलाध्यक्ष
माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां
विधायक प्रभुनारायण यादव ने की कार्यशैली की तारीफ
चंदौली जिले में आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर का जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी के द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को संभालने के लिए फिर से कार्यालय पर पहुंचे जहां पर पार्टी के विधायक व अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
नियुक्ति के बाद आज समाजवादी पार्टी जनपद चन्दौली के लोहिया भवन कार्यालय में समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि जिलाध्यक्ष के रूप में सत्यनारायण राजभर का कार्यकाल काफी अच्छा रहा है और उनकी कार्यशैली भी ऐसी रही है जिससे पार्टी में राजनेता एक साथ व एकजुट रहें।
इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे पहले की तरह निभाने की कोशिश करेंगे और जिले में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की पहल करेंगे।
इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलित, पिछड़ों के अधिकार को छीनना चाहती है। इसीलिए जातीय जनगणना नहीं करा रही है और जब तक हमारे समाज की जातीय जनगणना नहीं होगी, तब तक आप अपने अधिकार से वंचित ही रहेंगे।
इस दौरान मुगलसराय विधानसभा सपा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव ने कहा कि हमें दलितों, पिछड़ों एवं शोषितों के अधिकार के लिए उनके संदेशों को आत्मसात करना होगा। भारतीय जनता पार्टी दलितों, पिछड़ों के आरक्षण एवं हक, अधिकार पर डाका डाल रही है। भारत का संविधान व आरक्षण खतरे में है। ऐसी परिस्थिति में शोषित वंचित समाज और दलितों, पिछड़ों के अधिकार की लड़ाई के लिए समाजवादी पार्टी सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी।
इस दौरान नफीस अहमद, सुदामा यादव, संतोष यादव, राजा खान, प्रदीप,अजय भी मौजूद रहे और सभी ने नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*