जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली सहित कई जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों का हुआ तबादला

सत्येंद्र कुमार बने चंदौली के  बेसिक शिक्षा अधिकारी

 

चंदौली  जिले सहित उत्तर प्रदेश के लगभग आधे दर्जन जिले  बेसिक शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया गया है । जिसमें चंदौली के नए बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को बनाया गया ।

बताते चलें कि शासन द्वारा बड़े पैमाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया गया है । जिसमें जिले में अधिक समय से तैनात अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।  वही बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर को सत्येंद्र कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली बनाया गया । जबकि हरदोई के  बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को गाजीपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं ।


इसके अतिरिक्त हरिवंश कुमार को सोनभद्र का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया ।

भूपेंद्र कुमार सिंह को भदोही तथा गोरखनाथ पटेल को जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है । वहीं चंदौली में रहे भोलेन्द्र  प्रताप सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकरनगर के पद पर तैनात कर दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*