ट्रेन से कटकर सविता की मौत, बरठी कमरौर गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिंग पर हुआ हादसा
मालगाड़ी की चपेट में आकर 35 वर्षीय विवाहिता की मौत
सैयदराजा पुलिस ने की महिला की शिनाख्त
मृतका की दो बेटियों का और एक बेटे का रो-रो कर बुरा हाल
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में बरठी कमरौर गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप गुरुवार की दोपहर में 3 बजे के आसपास एक मालगाड़ी की चपेट में आकर 35 वर्षीय विवाहिता महिला की मौत हो गई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मौके पर मृतका की दो बेटियों का और एक बेटे का रो-रो कर बुरा हाल था।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी की चपेट में आकर करने वाली महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने स्नान करते हुए बताया कि यह महिला बरठी कमरौर गांव के रहने वाले कैलाश राम की पत्नी सविता है, जो कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार थी और गुरुवार की दोपहर में वह परिवार के लोगों को बिना बताए घर से बाहर निकल गई और मालगाड़ी की चपेट में आ गई।
वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सैयदराजा के कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला की ट्रेन से कटकर मौत होने की खबर के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*