जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री परमहंस स्वामी स्कूल में मनाया गया सावन महोत्सव, मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चंदौली जिले के श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ-सा द रक्षाबंधन कार्यक्रम  का आयोजन किया गया
 

छात्राओं ने छात्रों को बांधी राखी

रक्षाबंधन कर खिलाई मिठाई

प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला पुरस्कार

 

चंदौली जिले के श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ-सा द रक्षाबंधन कार्यक्रम  का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर भाई-बहन के संबंध को प्रदर्शित करने का कार्य किया। 

बता दें कि श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल, जगदीशसराय  में सावन महोत्सव एवं ग्रीन डे  का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।

sawan mahotsava shri paramhans swami school

इसके साथ साथ स्कूल में रक्षाबंधन का प्रोग्राम कराया गया,जिसमें छात्राओं ने छात्रों की कलाइयों पर राखियां बाँधी एवं मुँह मीठा कराया। इसके साथ साथ इस स्कूल में मेहदी प्रतियोगिता भी कराई गई । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के प्रबंधक आनंद  सिंह ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश  डाला एवं भाई बहन के प्रेम को बताया गया। उन्होंने ग्रीन डे के बारे में बताते  हुए  ग्लोबल वार्मिंग से बचने के उपाय को समझाया।

प्रतियोगिता अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्रा-छात्र सहित अध्यापक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*