जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 4 गो-तस्करों पर लगाया गैंगस्टर

चंदौली जिले की पुलिस द्वारा संगठित व पेशेवर अपराधियों, पशु व मादक पदार्थ तस्करों, लूट जैसे अपराध कारित करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
 

चंदौली जिले की पुलिस द्वारा संगठित व पेशेवर अपराधियों, पशु व मादक पदार्थ तस्करों, लूट जैसे अपराध कारित करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा गोवंशों की तस्करी में लिप्त 2 अभियोग में 4 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है ।

बताते चलें कि डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना सैयदराजा द्वारा गैंगस्टर एक्ट में 02 अभियोग पंजीकृत करते हुए 04 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है ।

नाम पता अभियुक्तगण-


1.( गैंग लीडर ) सुनील गुप्ता पुत्र स्व0 सुधाकर गुप्ता निवासी ग्राम करदहा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उ0प्र0
2. (गैंग सदस्य )धर्मात्मा पुत्र स्व0 नरेश निवासी ग्राम बभनियाव थाना धीना जनपद चन्दौली।


गैंग लीडर व गैंग के सदस्य का अपराधिक इतिहास– 
( गैंग लीडर ) सुनील गुप्ता पुत्र स्व0 सुधाकर गुप्ता निवासी ग्राम करदहा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उ0प्र0
1-मुकदमा अपराध संख्या. – 158/2021 धारा 3/5ए/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता नि. अधिनियम थाना  सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2-मुकदमा अपराध संख्या– 054/2024 धारा 3/5ए/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता नि. अधिनियम थाना चन्दौली  जनपद चन्दौली।
3- मुकदमा अपराध संख्या– 052/2024 धारा 3(1) उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986।
(गैंग सदस्य )धर्मात्मा पुत्र स्व0 नरेश निवासी ग्राम बभनियाव थाना धीना जनपद चन्दौली।
1-मुकदमा अपराध संख्या – 158/2021 धारा 3/5ए/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता नि. अधिनियम थाना  सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2-मुकदमा अपराध संख्या – 052/2024 धारा 3(1) उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 ।


नाम पता अभियुक्तगण-
1. (गैंग लीडर) कन्हैया लाल बिन्द पुत्र स्व0 रामबली बिन्द निवासी वरकी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी 
2. (गैग सदस्य) जितेन्द्र कुमार राजभर पुत्र मोहन राजभर निवासी ग्राम वरकी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी 
गैंग लीडर व गैंग के सदस्य का अपराधिक इतिहास–
 1-मुकदमा अपराध संख्या – 119/2023 धारा 3/5ए/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2- मुकदमा अपराध संख्या – 053/2024 धारा 3(1) उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 ।

इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्र, कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल विष्णु प्रजापति सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*