जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय स्टेट बैंक ने मृत सिपाही के परिजनों को दिए 40 लाख, मुआवजे का मिला लाभ

जनपद के मुख्य पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल एवम् भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव द्वारा उक्त बीमा राशि रु 40 लाख का चेक को मृतक प्रशांत सरोज के आश्रित  राम प्यारे को चंदौली में एक आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत प्रदान किया गया।
 

बैंक की तरफ से मृतक के परिवार को सौंपा गया चेक

पुलिस सैलरी पैकेज के तहत बैंक में खुला था खाता

मिलता है 40 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा

अन्य सुविधाएं भी हैं उपलब्ध

चंदौली जिले के भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा मृतक पुलिसकर्मी प्रशांत सरोज के आश्रितों को 40 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की गई। यह राशि बीमा योजना के लाभ के तहत दी गयी है, जिसे मृत पुलिस कर्मी ने करवा रखा था।

 ज्ञात हो कि प्रशांत सरोज विगत दिनों एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। मृतक प्रशांत सरोज पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत थे तथा अपने जीवन काल में वह भारतीय स्टेट बैंक चंदौली शाखा में अपना वेतन खाता चलाते थे। उनका वेतन खाता पुलिस सैलरी पैकेज (पीएसपी) योजना अंतर्गत संचालित था, जिसमें दुर्घटना के कारण मृत्यु जैसी विपरीत परिस्थिति में मृतक के परिवार को बैंक द्वारा वित्तीय सहायता हेतु 40 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा 1 करोड़ रुपए तक का वायुयान दुर्घटना बीमा प्रदान राशि प्रदान की जाती है। 

जनपद के मुख्य पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल एवम् भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव द्वारा उक्त बीमा राशि रु 40 लाख का चेक को मृतक प्रशांत सरोज के आश्रित  राम प्यारे को चंदौली में एक आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत प्रदान किया गया। मौके पर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा चंदौली के मुख्य प्रबंधक निशांत श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

मुख्य प्रबंधक चंदौली  निशांत श्रीवास्तव द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के पुलिस सैलरी पैकेज खाते के लाभ पर प्रकाश डालते हुए यह बताया गया की भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में अपने वेतन खाते को सैलरी पैकेज के अंतर्गत खुलवा कर विभिन्न सरकारी विभाग के कर्मचारी इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिसके अंतर्गत शुल्क रही दुर्घटना बीमा, वायुयान दुर्घटना बीमा, पूर्णव आंशिक विकलांगता बीमा, बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु बीमा कवर, पुत्री के विवाह हेतु बीमा कवर, स्वास्थ बीमा, व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण, दो माह का वेतन ओवरड्राफ्ट, शुल्क रहित एटीएम, चेक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*