SC-ST स्टूडेंट्स के पास अपनी गलतियों को सुधारने का मौका, तभी मिलेगी छात्रवृत्ति
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को मौका
सुधार लें अपने छात्रवृत्ति वाले फॉर्म की गलतियां
3 मई तक है ऑनलाइन मौका
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि शासन द्वारा निर्गत समय-सारणी के क्रम में कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में 31 मार्च 2024 तक ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले छात्रों हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल दिनांक-26 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तक छात्रों के स्तर से आवेदन पत्र में पायी गयी त्रुटियों को सही करने हेतु पोर्टल खोला गया है। जहां पर इनको गलती सुधारने का मौका मिलने वाला है।
समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं उसमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि करेक्शन की तिथि में छात्र एवं संस्थायें गत वर्ष के पूर्णांक व प्राप्तांक के साथ-साथ अन्य जो त्रुटियां प्रदर्शित हो रही है, सभी को सही कर लें। छात्रों द्वारा संशोधित आवेदन की प्रिन्ट आउट शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। तत्पश्चात् शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्र को निर्धारित समयावधि दिनांक 7 मई 2024 तक ऑनलाईन डिजीटल हस्ताक्षर से सत्यापित करके अग्रसारित किया जायेगा।
ऐसा न करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*