जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, डीआईओएस ने ली संस्कृत विद्यालयों के प्राचार्यों की मीटिंग

बैठक के दौरान प्राचार्य द्वारा छात्रवृत्ति फार्म भरवाने में आने वाली समस्या से अवगत कराया गया और कहा गया कि निर्धारित तिथि तक सभी छात्रों के फॉर्म पूर्ण कर दिए जाएंगे।
 

DIOS दलसिंगार यादव ने दी योजना की जानकारी

शत प्रतिशत  छात्रवृत्ति फार्म भरवाने का दिया निर्देश

जिले के संस्कृत  छात्रों 75%  छात्रवृत्ति फॉर्म हो गए हैं पूर्ण

चंदौली जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय की प्रधानाचार्यों एवं प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य को छात्रवृत्ति फार्म भरने को लेकर निर्देश भी दिए गए।

बता दें कि संस्कृत विद्यालय के छात्रों की छात्रवृत्ति ऑफलाइन भरने की उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत आज जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव द्वारा कार्यालय में संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय की बैठक रखी गई थी। जिसमें  श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय, श्री सच्चा अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय, सघन क्षेत्रीय संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, काशी नरेश राजकीय  संस्कृत विद्यालय,  संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय,  वेद वेदांत संस्कृत महाविद्यालय, मृत्युंजय पांडेय संस्कृत महाविद्यालय, राजमती संस्कृत महाविद्यालय, कृष्णावती संस्कृत महाविद्यालय तथा सत्यनारायण द्विवेदी संस्कृत महाविद्यालय के द्वारा छात्रों की छात्रवृत्ति की प्रगति रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक के सामने प्रस्तुत किया गया।

 sanskrit degree colleges

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगर यादव द्वारा बैठक में सम्मिलित सभी प्राचार्य को निर्देशित किया कि चंदौली जिले में छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु नामांकन के आधार पर छात्रवृत्ति फॉर्म भराया जाए, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
 
बैठक के दौरान प्राचार्य द्वारा छात्रवृत्ति फार्म भरवाने में आने वाली समस्या से अवगत कराया गया और कहा गया कि निर्धारित तिथि तक सभी छात्रों के फॉर्म पूर्ण कर दिए जाएंगे।

 बैठक में अजय श्याम तिवारी, लोकेश पांडे, मुकेश यादव, विनय तिवारी,  शिवनारायण तिवारी, शुभम, गुंजन तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*