जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्कूल बस की पिकअप से टक्कर, बाल-बाल बचे 18 बच्चे

भदखरी मोड़ के समीप स्कूली बस और पिकअप में हुई इस जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर भारी संख्या में भीड़ जुट गई। आनन फानन में स्कूली बच्चों को स्कूली बस से बाहर निकाला गया।
 

डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों की बस का एक्सीडेंट

भदखरी गांव के पास हुआ हादसा

दोनों गाड़ियां पुलिस के कब्जे में

चंदौली जिले के सैयदराजा जमानिया मार्ग पर भदखरी गांव के समय एक स्कूली बस और पिकअप में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। उसमें स्कूली बस और पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर स्कूली बस में सवार 18 बच्चे बाल बाल बच गए, लेकिन घटना के बाद सभी भयभीत बच्चे सकुशल दूसरी गाड़ी से स्कूल भेजे गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन चालकों सहित गाड़ियों को कब्जे में लेकर मामले में कार्यवाही शुरू कर दी।

school bus accident

 जानकारी में बताया जा रहा है कि सैयदराजा के मरुई  गांव के समीप स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों से भरी बस भदखरी गांव के समय सुबह विद्यालय के लिए बच्चों को लेकर आ रही थी, जबकि सैयदराजा से जमानिया की ओर एक तेज गति से जा रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गई।

school bus and pick up accident

 बताया जा रहा है कि भदखरी मोड़ के समीप स्कूली बस और पिकअप में हुई इस जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर भारी संख्या में भीड़ जुट गई। आनन फानन में स्कूली बच्चों को स्कूली बस से बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद भयभीत दिख रहे बच्चों को  विद्यालय प्रबंधन ने दूसरी गाड़ी से बच्चों को विद्यालय भेजा। वहीं स्कूली बस के दुर्घटनाग्रस्त व्यस्त होने की जानकारी पर आसपास के अभिभावक भी परेशान होकर बच्चों का हाल जानने के लिए विद्यालय पहुंच गए। मौके पर बच्चों को सकुशल देख सभी परिजनों ने राहत महसूस किया।

school bus accident

इतना ही नहीं सूचना मिलने के बाद तत्काल पहुंची कंदवा थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श ने कहा कि दोनों वाहन चालकों को गाड़ी के साथ कब्जे में ले लिया गया है। इसमें दोनों से पूछताछ की जा रही है और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

school bus accident

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*