जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 2 स्कूली बच्चे घायल

 जानकारी में बताया जा रहा है कि नौबतपुर स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल की बस छात्रों को लेकर सैयदराजा की तरफ जा रही थे। इसी बीच रेलवे स्टेशन के पास हाईवे पर बने अवैध ऑटो स्टैंड पर जाम लगा हुआ था।
 

मझवार रेलवे स्टेशन के पास की घटना

स्कूली बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर

पुलिस ने ट्रेलर को लिया कब्जे में

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में मझवार रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को हाईवे पर एक तेज रफ्तार  ट्रेलर ट्रक ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें सवाल दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ट्रेलर को कब्जे में ले लिया।

 बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे यातायात विभाग में काम करने वाले ज्ञानचंद तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को ऑटो में बैठक जिला अस्पताल भेजा, जहां दोनों छात्रों के इलाज के बाद स्थिति बेहतर बताई जा रही थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

school bus trailer accident

 जानकारी में बताया जा रहा है कि नौबतपुर स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल की बस छात्रों को लेकर सैयदराजा की तरफ जा रही थे। इसी बीच रेलवे स्टेशन के पास हाईवे पर बने अवैध ऑटो स्टैंड पर जाम लगा हुआ था। इसी दौरान मुगलसराय की ओर से आ रहे ट्रेलर ने स्कूली बस के पीछे हिस्से में टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस में सवार दो बच्चों को चोट लगी। घायल छात्रों की पहचान कक्षा 9 के आदित्य तिवारी तथा कक्षा तीन के आस्था सिंह के रूप में हुई।

 इसके बाद बच्चों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। इस दौरान कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि ट्रेलर को जब्त  करके पुलिस कार्यवाही में जुड़ गई है। फिलहाल घायल छात्र खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं। उन सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*