जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हफ्ते में दो बार स्कूलों का होगा निरीक्षण, टास्क फोर्स के साथ हर ब्लॉक में अभियान शुरू

शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए 50 से कम छात्र संख्या वाले 96 स्कूलों का विलय कर दिया गया है। वहीं, मानक से कम शिक्षक संख्या वाले विद्यालयों में 262 सरप्लस शिक्षकों ने स्वेच्छा से नई तैनाती ली है।
 

बेसिक शिक्षा विभाग बनाएगा ब्लॉकवार टास्क फोर्स

हिंदी, गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों में होगी गुणवत्ता की जांच

बीईओ, एआरपी और अन्य विभागों के अधिकारी रहेंगे शामिल

सरप्लस 262 शिक्षकों ने स्वेच्छा से अन्य विद्यालयों में ली नियुक्ति

चंदौली जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ के साथ ही परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए शासन ने विशेष पहल की है। सप्ताह में दो दिन स्कूलों का ब्लॉकवार निरीक्षण किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दे दिए हैं। टास्क फोर्स का कार्य डीएम या सीडीओ की निगरानी में होगा।

जिले में वर्तमान में 1,185 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी हैं। स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। एक पखवारे तक घर-घर जाकर शिक्षकों द्वारा नामांकन अभियान भी चलाया जाएगा।

टास्क फोर्स की जांच के बिंदु
जांच के दौरान हिंदी, गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे प्रमुख विषयों में विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को परखा जाएगा। साथ ही स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का भी आकलन किया जाएगा।

स्कूल विलय और शिक्षक समायोजन
शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए 50 से कम छात्र संख्या वाले 96 स्कूलों का विलय कर दिया गया है। वहीं, मानक से कम शिक्षक संख्या वाले विद्यालयों में 262 सरप्लस शिक्षकों ने स्वेच्छा से नई तैनाती ली है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर ब्लॉक में टास्क फोर्स बनाई जा रही है, जो चालू माह से स्कूलों का निरीक्षण शुरू करेगी। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए यह कदम नीति के तहत उठाया गया है, जिसकी जिला और शासन स्तर पर लगातार निगरानी होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*