जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परिषदीय स्कूलों का समय बदलने की मांग, लगातार बढ़ती गर्मी से मांग

इस समय परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बनाया गया है, जिससे बच्चे दोपहरी में अपने घर वापस लौटते हैं। ऐसे में उनके बीमार होने की संभावना बढ़ गई है। जिला प्रशासन से इसके लिए लोगों ने मांग की है।
 

परिषदीय स्कूलों का समय बदलने की जिलाधिकारी से मांग

कई जिलों में बदल गया है समय

 बच्चे  हो सकते हैं बीमार


प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण जिला प्रशासन से बच्चों के स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग की गई है। इस समय बच्चों को पढ़ाई के दौरान चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है। जिस तरह से जिले में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, इससे बच्चे बीमार हो सकते हैं और लू का शिकार हो सकते हैं।

 बताया जा रहा है कि इस समय परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बनाया गया है, जिससे बच्चे दोपहरी में अपने घर वापस लौटते हैं। ऐसे में उनके बीमार होने की संभावना बढ़ गई है। जिला प्रशासन से इसके लिए लोगों ने मांग की है और विद्यालय के समय में परिवर्तन करने की अपील की है, ताकि बच्चों को इस चिलचिलाती गर्मी से निजात दिलाई जा सके।

 वहीं यह भी बताया गया है कि चंदौली जनपद के आसपास के कई जिलों में विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है और कहीं पर विद्यालयों का समय सुबह 7:00 से 12:00 बजे कर दिया गया है। इसलिए जिला प्रशासन को भी इस तरह की पहल करनी चाहिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*