सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने बनाए खूबसूरत मॉडल

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभावान छात्रों ने जीता दिल
अतिथियों ने की बच्चों की सोच व जिज्ञासा की सराहना
अभिभावकों ने भी देखा अपने बच्चों का हुनर
चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 4 से कक्षा 8 के 60 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने वर्षा जल संग्रहण, जल प्रदूषण, जल शोधन, रक्त संचरण, मिलावटी सामान से शरीर को क्षति, जल चक्र, जल शुद्धीकरण, आक्सीजन का महत्व, टपक सिंचाई, जल छिड़काव, पौधों में खनिज और जल संरक्षण, सौर सिंचाई, हाइड्रोलिक लिफ्ट, ऋतु परिवर्तन, सूर्य ग्रहण समेत दो दर्जन से अधिक मॉडल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

बच्चों के द्वारा तैयार की गयी प्रदर्शनी का जायजा लेने आए अभिभावकों व आगंतुकों को बच्चों ने बारीकी से अपने माडल के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी और जीवन में इसके महत्व व उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. विकास मौर्य, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्ञान प्रकाश मौर्या ने बच्चों के प्रतिभा को बारिकी से निहारा और जानकारी प्राप्त कर उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। जिससे उच्च शिक्षा हासिल करने में छात्रों को कामयाबी हासिल करने में सहयोगी होता है।
विद्यालय के प्रबंधक सुशील शर्मा ने प्रतिभावान छात्रों के किये गये प्रदर्शनी का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए मंगल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर विद्यालय में आने वाले अभिभावकों, साम्भ्रान्त लोगों का प्रधानाचार्य आकाश शर्मा ने अभिवादन कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय अनिल मौर्य जूनियर हाईस्कूल, अर्चना, सोनी, किरण शर्मा, मीरा, प्रीति पाण्डेय, आराधना ,भाग्यश्री गुप्ता , देवेंद्र जालान , फिराज एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहीं ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*