सैयदराजा जमानिया रोड पर नहर में घुसी स्कार्पियो, आधा दर्जन लोग बाल-बाल बचे
बरहनी के पास नहर में घुसी स्कार्पियो
5 महिलाओं समेत आधा दर्जन थे सवार
गांव के लोगों ने गाड़ी से निकाला बाहर
चंदौली जिले के सैयदराजा से जमानिया जाने वाले सड़क मार्ग पर बरहनी चौराहे के पास सोमवार की सुबह एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पटरी के पूरब दिशा में मौजूद नहर में चली गयी। जिस पर सवार आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि हादसे में चालक राहुल के साथ पांच महिलाएं बैठी थीं। सभी लोग बाल -बाल बच गये।
लोगों ने बताया कि बघरी जमनिया से अपने रिश्तेदार महुंजी निवासी श्याम नारायण गुप्ता के यहां से होते हुए वाराणासी जाना था। जैसे ही वह बरहनी चौराहे के पास पहुंचे तो स्कार्पियों कार अनियंत्रित होकर पटरी के पूरब मौजूद नहर में चली गयी। इसके बाद गाड़ी में सवार लोग चीखने व चिल्लाने लगे। सबकी चीख पुकार सुन कर पास ग्रामीण स्कार्पियों कार के पास गये और सबको बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी के नहर में जाने के बाद सवार लोगों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर चालक सहित पाँच महिलाएं को गेट खोलकर किसी तरह बाहर निकाला गया। संजोग अच्छा रहा की स्कार्पियो गाड़ी में नहर में जाने के बाद पलटी नहीं, जिससे गाड़ी चालक राहुल के साथ रिश्तेदारी की सभी 5 महिलाएं बाल -बाल बच गयीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*