जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्काउट और गाइड जनपद रैली सफलतापूर्वक संपन्न, सकलडीहा इंटर कॉलेज बना उप चैंपियन

जूनियर तहसील वर्ग स्काउट एवं जूनियर तहसील वर्ग स्काउट संवर्ग में सकलडीहा इंटर कालेज प्रथम स्थान पर रहा। वहीं समग्र मूल्यांकन में सकलडीहा इंटर कालेज जिला उप चैंपियन बना।
 

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद रैली दिनांक 13 से 15 दिसंबर तक महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली में सम्पन्न हुयी। सकलडीहा इंटर कालेज को  जिला उप चैंपियन का दर्जा मिला।

आपको बता दें कि जूनियर तहसील वर्ग स्काउट एवं जूनियर तहसील वर्ग स्काउट संवर्ग में सकलडीहा इंटर कालेज प्रथम स्थान पर रहा। वहीं समग्र मूल्यांकन में सकलडीहा इंटर कालेज जिला उप चैंपियन बना।

scout guide rally

 इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक पंकज पांडेय प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय ने स्काउट गाइड को उप चैंपियन बनने पर बधाई दी है।ओर कहा कि यह गौरव का क्षण है। शिक्षकों में खुशी की लहर है,अब ये स्काउट ओर गाइड मंडल रैली में जिले की तरफ से प्रतिभाग करेगे।

इस अवसर पर प्रमोद पांडेय,घनश्याम त्रिपाठी,राजीव श्रीवास्तव,मनोज यादव,त्रिभुवन सिंह,संतोष मिश्र,दिलीप सिंह सहित सभी ने उप विजेता टीम को बधाई दिया। टीम का नेतृत्व कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा संजीव कुमार यादव एवं उमेश यादव ने किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*