जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसडी पब्लिक स्कूल के कंप्यूटर लैब का मंत्री दयालु गुरु ने किया उद्घाटन

राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि शिक्षा से बच्चों की भविष्य बनता है और अच्छी शिक्षा निश्चय ही अच्छे नागरिक को जन्म देती है। जिस देश में अच्छी अच्छी शिक्षा के अच्छे नागरिक का निर्माण किया जाता है।
 

नौनिहालों  को कंप्यूटर लैब में दी जाएगी तकनीकी शिक्षा

एसडी पब्लिक स्कूल एवं विद्यालय के कंप्यूटर लैब में कई सुविधाएं

नई  शिक्षा नीति से जोड़ना ही सरकार का लक्ष्य

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित कैली रोड में  स्थित एसडी पब्लिक स्कूल एवं विद्यालय के कंप्यूटर लैब का उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य विभाग के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ "दयालु गुरु " के हाथों किया गया। साथ ही संभावना व्यक्त की गयी कि इससे जिले के बच्चों को अच्छी सुविधा मिलेगी।  

 बता दें कि एसडी पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा उर्फ "दयालु गुरु" द्वारा विद्यालय के कंप्यूटर लैब का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया । वहीं ज्ञान की देवी मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर लैब का शुभारंभ हुआ।

sd public school

वहीं राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि शिक्षा से बच्चों की भविष्य बनता है और अच्छी शिक्षा निश्चय ही अच्छे नागरिक को जन्म देती है। जिस देश में अच्छी अच्छी शिक्षा के अच्छे नागरिक का निर्माण किया जाता है।  उससे हमारी आने वाली पीढ़ी मजबूत होती है। हमारे देश की सरकार और राज्य की सरकार देश के नौनिहालों से एक अच्छी नई  शिक्षा नीति से जोड़ना ही सरकार का लक्ष्य है।

sd public school
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक द्वारा उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।  इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केएन पांडेय, आशीष रघुवंशी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, सतीश मिश्रा, जिला सह मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा, पीयूष पांडेय तथा दीपक दुबे जिला उपाध्यक्ष सहित विद्यालय के छात्र  उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*