जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह व सीओ राजेश राय ने रुट मार्च कर लिया बाजार का जायजा

अतिक्रमण के चलते पुरानी बाजार का सड़क काफी सकरा हो गया है। जिससे लोगों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
 

नगर में पैदल भ्रमण कर जाना हाल

सड़क पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

कड़ाके की ठंड को देखकर दिए अलाव जलाने के निर्देश

चंदौली जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी हर्षिका सिंह व सीओ राजेश राय ने बुधवार को कोतवाली पुलिस के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया। उन्होंने कड़ाके की ठंड को देखते हुए। नगर में जल रहे अलाव का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों व व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। वहीं व्यापारियों को अवगत कराया कि नगर के किसी भी मार्ग के पटरी पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दरअसल नगर में बाजार के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों ने दोनों अपनी दुकान का सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के चलते पुरानी बाजार का सड़क काफी सकरा हो गया है। जिससे लोगों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं सर्विस रोड के किनारे सब्जी, फल व ठेला खोमचे के चलते सड़क पर आय दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
वहीं दिन के समय में जब वाहनों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे सड़क जाम में तब्दील हो जाती है। नगर पंचायत द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ सब्जी विक्रेताओं को हटाया भी गया। लेकिन बाद में फिर स्थिति जस की तस बन जाती है।

SDM and CO Inspection

मौजूदा समय में यह स्थिति है कि इस सड़क पर चार पहिया वाहन का भरमार होने के कारण आए दिन लोग जाम में फसकर परेशान रहते हैं। जिसको देखते हुए सदर एसडीएम ने पुलिस को निर्देशित किया कि सड़क किनारे लग रहे ठेले खुमचे वालो को दुरुस्त कराए जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।
इस दौरान सदर कोतवाल गगन राज सिंह,  अमित मिश्रा,  रावेंद्र सिंह  अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*