जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अस्पतालों का हाल देखने निकलीं एसडीएम दिव्या ओझा, शटर बंद करके भागे कई निजी अस्पताल वाले

चंदौली जिले की सदर तहसील की उपजिलाधिकारी अपने इलाके की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए दौरे कर रही हैं।
 

सदर तहसील की उपजिलाधिकारी हैं दिव्या ओझा

बुधवार को किया कई हॉस्पीटल व सेंटर्स का दौरा

अवैध रूप से अस्पताल संचालित करने वालों में हड़कंप

 

चंदौली जिले की सदर तहसील की उपजिलाधिकारी अपने इलाके की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए दौरे कर रही हैं। उसी क्रम में बुधवार को सदर एसडीएम दिव्या ओझा नगर के पुष्पा हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, एएनएम सेंटर व एलोपैथिक हॉस्पिटल पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।


एसडीएम दिव्या ओझा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सारी चीजें सही पाई गयीं। छोटी-छोटी खामियों पर उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कागजात के साथ-साथ व्यवस्थाएं भी पूर्ण होने चाहिए। इसमें अनियमितता व लापरवाही मिलने पर किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। 

SDM Divya Ojha

वहीं एसडीएम द्वारा कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने के बाद अवैध रूप से अस्पताल संचालित करने वाले अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। एसडीएम दिव्या ओझा के छापे का नाम सुनकर कई हॉस्पीटल संचालक अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*