एसडीएम सदर ने भोर में पकड़ी ओवरलोडेड बालू की दो ट्रकें, चालान कर वसूले 80 हजार
एसडीएम सदर ने की ओवरलोड बालू की ट्रकों की चेकिंग
ओवरलोड बालू पर अंकुश लगाने की पहल
चलाया जा रहा है जिला प्रशासन की ओर से अभियान
चंदौली जिले के सदर तहसील के उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा भोर में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके दौरान बिना कागजात की ट्रकों से ₹80,000 का चालान किया गया। इस दौरान बालू माफियाओं में हड़कंप सी मच गई और वे इधर उधर गाड़ियां खड़ा करके भागते नजर आए।
बता दें कि उपजिलाधिकारी सदर को लगातार अवैध बालू आने की शिकायत मिल रही थी। बिहार से यूपी में आ रही बालू लदी गाड़ियों को पकड़ने के लिए एसडीएम द्वारा 4:00 बजे भोर में औचक निरीक्षण करने की नीयत से जैसे ही वह नवीन मंडी समिति के पास पहुंचे तो ओवरलोड अवैध बालू के साथ कई गाड़ियां दिखाई दीं, जिन को रोकने का प्रयास किया गया तो वह आगे भागने लगीं।
तभी एसडीएम साहब के ड्राइवर व गार्ड ने उन सभी गाड़ियों को आगे जाकर घेरकर रोक लिया गया। जब उसका कागजात मांगा गया तो कोई कागजात ना होने पर इन दोनों ट्रकों पर चालान करने कार्यवाही की गई, जिसमें दोनों ट्रकों से ₹80,000 तक का चालान किया गया।
इस संबंध में जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि बिहार की तरफ से लगातार चंदौली में ओवरलोड बालू आ रही है, जिसको देखते हुए यह अभियान चलाकर कर दो ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*