शिव सैनिकों ने फूंका सदर एसडीम का पुतला, लगाया अतिक्रमणकारियों से मिले होने का आरोप
शिवसेना नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर में सार्वजनिक कुआं व धार्मिक स्थल में हीला हवाली किए जाने से नाराज होकर सदर एसडीएम का प्रतीक पुतला फूंका है।
शिवसैनिक का आरोप है कि सदर उप जिलाधिकारी अतिक्रमणकारी के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने सार्वजनिक कुएं को बचाने वाले लोगों के ऊपर ही उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग झूठ बोल रहे हैं। वहां पर बाउंड्री वॉल, सीढी, नाली नहीं थी। केवल आप लोग झूठ बोलते हैं।
इस मामले पर आक्रोशित शिवसेना नेता अजय पासवान ने कहा कि हम समाजसेवियों को झूठ बोलते से क्या फायदा है, इस बात को पूरा नगर जानता है। 1979 ई से दुर्गा पूजा, काली पूजा, सरस्वती पूजा होता चला आ रहा है। इस कुएं के जगत के सहारे आज इन्हीं लोगों के सहयोग से अतिक्रमणकारियों कब्जा कर लिए इन अतिक्रमणकारियों के घर के ही लेखपाल संघ के अध्यक्ष भी हैं। इन्हीं लोगों के दबाव में हम लोगों को झूठ बनाया जा रहा है। इसको शिवसेना कतई नहीं बर्दाश्त करेगी। आने वाले दिनों में यह आंदोलन और भी बड़ा करने की तैयारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*