नवागत उपजिला अधिकारी का प्रधान संघ के उपाध्यक्ष ने किया स्वागत
सैयदराजा थाने में पीस कमेटी की मीटिंग
नए उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह का स्वागत
ग्राम प्रधान संघ के उपाध्यक्ष ने किया सम्मान
चंदौली जिले के सैयदराजा थाने पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सदर तहसील के नए उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह पहुंचे तो ग्राम प्रधान संघ के उपाध्यक्ष व कल्याणपुर ग्राम प्रधान द्वारा उनका माल्यार्पण कर अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
बता दें कि सैयदराजा थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान सदर तहसील के उपजिलाधिकारी पीस कमेटी की बैठक में पहुंचे तो ग्राम प्रधान संघ के उपाध्यक्ष व कल्याणपुर ग्राम सभा के प्रधान गौतम तिवारी द्वारा नए उपजिला अधिकारी का माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मान करने का कार्य किया गया।
वहीं मौजूद क्षेत्र सदर क्षेत्राधिकारी को भी माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ वहां मौजूद अन्य गांव के ग्राम प्रधानों द्वारा नए उपजिलाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत करने का कार्य किया गया और पीस कमेटी की बैठक के दौरान आए हुए सभी प्रबुद्ध जनों द्वारा नए उपजिलाधिकारी का स्वागत किया गया।
इस दौरान नए उपजिलाधिकारी व सदर क्षेत्राधिकारी के द्वारा होली व अन्य त्योहारों के शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी से अपील की गयी और किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस व जिला प्रशासन को देने की अपील की गयी ताकि मौके पर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।
इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय, निरीक्षक संजय सिंह, निरीक्षक अशोक मिश्रा, उपनिरीक्षक विनोद वर्मा, उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, उपनिरीक्षक मनोज राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*